👉 READ MORE


कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरबा के रामसागर पारा की तीन किलोमीटर परिधि का क्षेत्र अतिसंवेदनशील जोन घोषित कर दिया गया है। कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित प्रोटोकाल और दिशा निर्देशो के अनुसार इस क्षेत्र के लगभग दो से ढाई सौ घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही हैं। क्षेत्र के इन सभी घरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए दस डाक्टरों के पर्यवेक्षण में चालीस दल काम पर लगाये गये हैं। दलों द्वारा घरों में जाकर पारिवारिक सदस्यों की जानकारी और उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों के बारे में पूछा जा रहा है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

संक्रमित छात्र और उसके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान करने के लिये भी यह दल तेजी से काम कर रहे हैं। दलों को जरूरी चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा संबंधी साधन उपलब्ध कराये गये हैं। संक्रमित छात्र के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा जायेगा। नगर निगम द्वारा इन क्षेत्रों में अनाज, फल, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति बनाये रखने के लिये घर पहुॅच सेवा शुरू कर दी गई है। जिन लोगों को इन चीजों की जरूरत हो वे अभय मिंज से मोबाईल नंबर 77730-07193, विमल गोयल से 73897-87573, विपिन मिश्रा से 97520-94121 और डी.सी. सोनकर से 97520-94130 पर सम्पर्क कर अपनी आवश्यक्ता बता सकते हैं।

********Advertisement********