1 मई शाम को करीब 7:30 बजे महासमुन्द जिले से गरियाबंद जिले हथखोज नदी किनारे में हाथियों का एक दल प्रवेश कर गया है । वन विभाग का पूरा अमला नजरें जमाए हुए है । हाथियों के दल ने किसी प्रकार की जन धन हानि अभी तक नहीं की है । फसलों को जरूर नुकसान पहुंचा है । समाचार लिखे जाने तक रायपुर व गरियाबंद जिले की सीमा पर महानदी में 9 बड़े व 3 छोटे (बच्चे ) हाथी बैठे हुए हैं । रात हो जाने के कारण इसकी पुष्टि नही हो पाया कि कितना हाथी प्रवेश है। ज्ञात हो कि महासमुन्द जिले से हाथियों का एक दल गरियाबंद जिले के गांव में प्रवेश किया है बताया जा रहा है कि दल में 23 हाथियां हैं । डिप्टी रेंजर शिवशंकर तिवारी फिगेश्वर ने बताया कि महासमुन्द जिले की ओर से गरियाबंद सीमा में प्रवेश करने की जानकारी प्राप्त होने पर पूरा अमला चौकन्ना हो गया है । एक दंतैल हाथी पर कॉलर आईडी लगा हुआ है जिसके जरिये दल पर नजर रखी जा रही है । सुबह में देखने को मिला जिस गांव में हाथी पहुँचा था। वहा पैरों के निशान देखकर तथा टीला एनीकेट के ऊपर महानदी के बीचों बीच पानी मे बैठा हुआ था जिसको देख पता चला कि कुल 19 हाथी यहां पहुंचे हैं, जिसमे 16 बड़े और 3 छोटे (बच्चे) हाथी हैं जो वर्तमान में महानदी के पानी में हैं । डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया हैं कि गरियाबंद की सीमा से लगे महानदी में हाथियों का दल मौजूद हैं । जिस पर वन विभाग नजर बनाए हुए हैं।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
.