कोविड-19 को लेकर छत्तीसगढ़ के लिहाज से बीते 24 घंटे बेहद बुरा रहा. बुरा इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ दो बार कोरोना के खिलाफ जंग में 90 फीसदी सफल होने के बाद मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. नया मामला राजधानी रायपुर का है जहां 24 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. RT-PCR पद्धति से हुई जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को उपचार के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है.
इस नए मरीज के साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 58 हो गई है, तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो चुकी है. इनमें से अब तक 36 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. बात अगर मौजूदा समय में एक्टिव मरीज की करें तो राजधानी रायपुर के 02, सूरजपुर (Surajpur) के 06, दुर्ग (Durg) के 08 और कवर्धा (Kawardha) जिले के 06 केस शामिल हैं.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें


राजधानी रायपुर के जिस 24 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसके निवास स्थान वाले पूरे क्षेत्र को सील कर अभियान शुरू किया गया है. जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक से संबंधित व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है. एहतियातन पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है.

********Advertisement********