शराब भट्टी का विरोध करने पहुंचे 6 लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन पर बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़, धारा 144 का उल्लंघन समेत शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के तहत आपराधिक बल का प्रयोग करने जैसी गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर देसी शराब भट्टी का है। सुबह करीब सैकड़ों महिलाएं समेत कुछ पुरुष शराब भट्टी खोलने का विरोध करने पहुंचे थे।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
आबकारी उपनिरीक्षक ने बताया कि उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच सभी को समझाने की कोशिश की साथ ही अपनी बात रखने के लिए ज्ञापन सौंपने की समझाइश दी परंतु उक्त महिलाओं के साथ आए पुरुष प्रिंस परमार ,टिकेंद्र सिन्हा, राजन मिश्रा, जय देवांगन, लोकेश साहू , सौरभ सिंह ने बैरीगेट के बांस बल्ली उखाड़ते हुए बलपूर्वक मदिरा दुकान के शटर को गिराया जिसमें अंदर कर्मचारी मौजूद थे। इतना ही नहीं आबकारी उप निरीक्षक के नेमप्लेट को भी खींचकर उखाड़ दिया व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि आबकारी उपनिरीक्षक से मिली लिखित शिकायत के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।