आदर्श विद्यालय समूह को संपूर्ण रूप से डिजिटल कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं हैं । इसलिए आदर्श विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों की परेशानिओं को भली भांति समझते हुए संपूर्ण विद्यालय गतिविधियों को डिजिटल करने का निर्णय लिया । पहले चरण के रूप में सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ की गईं जिसे अभिभावकों एवं विद्यार्थिओं ने खूब सराहा । प्रवेश प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बनाने के लिए समूह के सभी विद्यालयों में प्रवेश पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
आदर्श विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभिभावकों / विद्यार्थिओं को स्कूल की वेबसाइट www.adarshvidyalaya.net पर क्लिक करके अपने विद्यालय चुनना होगा । अपनी संबधित विद्यालय की वेबसाइट में पहुंचे के पश्चात नए प्रवेश पर क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अभिभावकों को प्रवेश से सम्बंधित जानकारी के लिए विद्यालय आने की आवशकता नहीं पड़ रही है । कोरोना संक्रमण को मिल कर हराने की दृढ़ संकल्प के साथ ये कदम लिए गए हैं । फिलहाल आदर्श विद्यालय समूह की चार विद्यालय है जो की शहर के चारों कोनों में फैले हैं ।