शराब के नशे में बेटे ने अपनी माँ की हत्या की जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुटपुरा गांव में मंगलवार को शराब के नशे में अमृतलाल गढ़ेवाल (41 वर्ष) ने अपनी मां सुखिन बाई (60 वर्ष) की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृत लाल मंगलवार को दोपहर बाद शराब पीकर घर लौटा और अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। विवाद से नाराज होकर उसकी पत्नी छोटी बच्ची को साथ लेकर घर से निकल गई। उन्होंने बताया कि जब इसका विरोध अमृत लाल की लकवाग्रस्त मां सुखिन बाई ने किया तो उसने मां को लाठी से पीटना शुरू कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
पाली थानांतर्गत आने वाले ग्राम रंगोले के रहने वाले एक शख्स की लाश संदिग्ध हालात में पाली के ही जंगल मे शराब दुकान के निकट बरामद हुई है. मृतक गुलाब दास पिता चैन दास (49) रंगोले का रहने वाला था और वह बिना बताए आज सुबह 4 बजे घर से निकला था.शिकार से जुड़ी विवेचना और जांच के लिए वनविभाग के कर्मचारी जब जंगल मे गश्त कर रहे थे तभी उन्हें लाश नजर आई. इसकी सूचना उन्होंने पाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर सूचना परिजनों तक पहुंचाई. मृतक गुलाब दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है. जानकारी यह भी मिली है कि युवक कुछ वक्त से मानसिक तौर पर बीमार भी था. गुलाब दास आदतन शराबी भी था इसका खुलासा परिजनों ने किया है
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
पारिवारिक विवाद में नशे में धुत बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर रोते हुए बताई सारी बात जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के सराईटोला गांव में एक पुत्र ने आवेश में आकर अपने पिता की हत्या कर दी जब उसे इसका पछतावा हुआ तो वह आज बुधवार (6 मई) की सुबह थाने पहुंचा और कहने लगा साहब, मैंने अपने पिता की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लिजिए। युवक अपने साथ एक कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था जिसमें खून लगे हुए थे युवक थाने में रोते हुए पूरी घटना बताई उसने बताया कि बीती रात तकरीबन साढ़े 9 बजे उनके पिता रामानंद यादव 65 वर्ष और आरोपी पुत्र लोचन राम यादव के बीच किसी पारिवारिक मामले को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद मृतक रामानंद ने घर में रखे हुए कुल्हाड़ी को उठा कर उसके बेट से अपने बेटे को पिटना शुरू कर दिया। युवक ने वह कुल्हाड़ी अपने पिता के हाथ से छिन लिया और उस पर ही हमला कर दिया जिससे रामानंद की मौत हो गई घटना के वक्त आरोपी युवक नशे में था युवक रात भर अपने पिता के शव के पास बैठ कर रोता रहा और सुबह होते ही तुमला थाना पहुंचा और यह बात बताई पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है ।