छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए भले ही 2 महीने का राशन निःशुल्क देने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लाकॅडाउन के इस कठिन समय के दौरान भी गरीबों को राशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है. गरीबों ने जब सेल्समैन पर राशन की हेराफेरी का आरोप लगाया तो उसने अपनी गलती कूबल की और कहा कि वो पैसे लौटा देगा.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
महासमुंद जिले के चिंगरौद के उचित मूल्य की दुकान में के सेल्समैन की मनमानी से गरीब राशन कार्डधारक परेशान हैं. आरोप है कि जिस उपभोक्ता को 35 किलो चावल देना है, उसे 5 किलो चावल ही दिया जा रहा है और यदि कुछ लोगों को 35 किलो चावल मिल भी रहा है, तो उनके राशन कार्ड में 50 किलो चावल की एंट्री की जा रही है. इसके अलावा तौल में भी भारी गड़बड़ी की जा रही है. इसी से परेशान उपभोक्ताओं ने चिंगरौद की उचित मूल्य की दुकान पर हंगामा कर दिया. हालात ये हो गए कि पुलिस को आकर मामला संभालना पड़ा.