छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत टाटिकसा क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों में दहशत है। क्वारेंटाइन सेंटर में 8 लोगों को रखा गया है। इसमें 7 हैदराबाद व एक महाराष्ट्र से आए मजदूर शामिल है।कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। पलायन मजदूरों की वापसी पर इन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है। ऐसे में मंगलवार की बीती रात गौतमी प्रसाद त्रिपाठी नशे में धुत होकर क्वारेंटाइन सेंटर में जा घुसा। ग्रामीणों को उठाकर साथ ले गया। शराब की बोतल निकाली और पीने को कहा।
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
क्वारेंटाइन मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उन्ही के बिस्तर में एक मजदूर के साथ सो गया। घबराए मजदूरों ने जब शोर मचाया तब वहां से भाग गया। ग्रामीणों की मांग से है उक्त शराबी को गांव से बाहर क्वॉरेंटाइन कराया जाए। ग्रामीणों में दहशत है। क्योंकि यह शराबी क्वारेंटाइन सेंटर में लोगों से सेंटर संपर्क में आ गया। यदि क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोग वह किसी तरह से संक्रमित है तो वह शराबी के माध्यम से गांव में भी संक्रमण फैल जाएगा