शहर के एक बिल्डर का एटीएम कार्ड चोरी कर अलग-अलग किश्त में सवा लाख रुपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिल्डर का ही कर्मचारी निकला, जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दरअसल नर्मदा नगर के पास शिवम बिल्डर के संचालक राकेश शर्मा और मुरारी शर्मा महाराष्ट्र बैंक में अकाउंटेंट हैं. इनके एटीएम से अलग-अलग किश्तों में 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. इसकी भनक लगते ही जब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया, तो पता चला कि उनका कार्ड चोरी हो गया है. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके ऑफिस में काम करने वाले राजेश सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लॉकडाउन के पहले ऑफिस से एटीएम और पिनकोड चोरी कर ले गया था और इसकी मदद से अलग-अलग किश्त में अकाउंट से रकम निकाल रहा था. जब अकाउंट से पैसे कटने लगे, तब संचालक को एटीएम चोरी होने का शक हुआ.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 25 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं.