छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है. रायपुर के दीपक कॉलोनी राजेंद्र नगर निवासी 45 वर्षीय जीवन लालवानी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक शराब (Liquor) की लत का शिकार था. लॉकडाउन के दौरान उसे 40 दिनों तक शराब नहीं मिली. इसके बाद 4 मई को जब सरकार ने शराब की दुकानें खोलीं तो उसने खूब शराब पी ली. आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने से ही उसकी मौत हो गई है. मृतक का शव घर में बिस्तर पर ही पड़ा मिला.

दीपक कॉलोनी में संदिग्ध मौत की खबर के बाद राजेंद्र नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राजेंद्र नगर थाना प्रभारी संजय पुंढीर ने मीडिया से कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर के बाद उनकी टीम दीपक कॉलोनी पहुंची थी. जीवन लालवानी के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलेगी. मृतक से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई है.

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

.

********Advertisement********