राजधानी रायपुरमें भरी गर्मी के बीच 11 मई की शाम आधे शहर को पानी नहीं मिलेगा. इस दिन शहर की बड़ी आबादी को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. नगर निगम द्वारा इस दिन शहर की 19 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन इलाकों में टैंकर भेजे जाएंगे. नगर निगम के मुताबिक पानी की टंकियों में रखरखाव का कार्य किया जाएगा. इस वजब से पानी सप्लाई बंद रहेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर नगर निगम के अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी इन्टेकवेल में स्थापित पुराने पम्प को निकालकर नया पम्प लगाने का काम किया जाएगा. डिलीवरी पाइप एवं वाल्व की फिटिंग के लिए 11 मई को सुबह की नियमित जल आपूर्ति के बाद 4 घंटे शटडाउन दिए जाएगा. इस दौरान किए मेंटेनेंस के काम के चलते राजधानी रायपुर की 19 पानी टंकियों से शाम के वक्त पानी की सप्लाई नहीं होगी. सतनाम पनाग का कहना है की 12 मई से पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. हालांकि जिन इलाकों में पानी की जरूरत होगी वहां टैंकर भेजे जाएंगे.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
रायपुर ये इलाके प्रभावित होने वाले है ::: भाटागांव, चंगाेराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओवर हेड टैंक में 11 मई की शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी. सभी 19 पानी टंकियों से संबंधित वार्डों के एरिया में इससे लोग प्रभावित होंगे. 19 टंकियों के अलावा रायपुर शहर में बाकी अन्य पानी टंकियों और पॉवर पंपों से पानी की सप्लाई यथावत रहेगी.