भाजपा ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, धरम लाल कौशिक और सरोज पाण्डेय के हस्ताक्षर किये गये ज्ञापन में उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किये गये वादों को याद दिलाते हुए, इन बिन्दुओं पर अपनी मांगें रखी हैं।
• प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू हो और होम डिलीवरी का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये।
• प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को लाने सुस्पष्ट कार्य योजना बनाई जाए।
• प्रवासी मजदूरों को अंतरिम राहत के बतौर कम से कम हजार रुपया उन्हें पहुंचाया जाए।
• किसानों का धान की कीमत के अंतर की राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
• किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस भी वादा अनुसार तुरंत जारी किया जाए
• 19 फरवरी को टोकन जारी किया गया है उसकी खरीदी शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
• जो मजदूर अन्य प्रदेशों से विधिवत पास लेकर आ रहे उनकी व्यवस्था हो, उन्हें प्रदेश की सीमा से वापस जाने को विवश होना पड़ रहा है उन्हें प्रदेश में आने देने की सहज व्यवस्था की जाये।
• महामारी कोविड-19 से निपटने शासन क्या-क्या इंतजाम कर रही है प्रदेश सरकार ने क्या-क्या खर्च किए हैं इसकी मदवार जानकारी सार्वजनिक की जाए।
विश्वव्यापी महामारी #Covid19 के दौरान प्रदेश में शराब की बिक्री प्रारंभ करना राज्य सरकार का बेहद गैर-जिम्मेदारी भरा निर्णय है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 11, 2020
आज प्रदेश की माताओं-बहनों की आवाज़ को माननीय राज्यपाल सुश्री @AnusuiyaUikey जी से तक पहुँचाते हुए प्रदेश में शराबबंदी के लिए ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/I9p5elWVDH
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें