छत्तीसगढ़ कांग्रेस के समर्पित और लोकप्रिय कार्यकर्त्ता नीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बधाई दी है.आज राजीव भवन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री चन्द्र शेखर शुक्ल ,विधायक कुलदीप जुनेजा,प्रवक्ता सुशील आनंद के उपस्थिति में व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री का प्रभार सौंपा गया
प्रदेश के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ल ने कहा है की नीरज शर्मा व्यापार क्षेत्र से जमीनी स्तर पर काफी समय से जुड़े हुए हैं .उनको व्यपारियों को होने वाली समस्याओं से रुबुरु होने और उनकी समस्याओं को समझने में आसानी होगी.चन्द्र शेखर शुक्ल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी है
नीरज शर्मा ने कहा है उनकी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के हित में काम करने की है और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनकी बातों को सरकार और प्रदेश शासन तक पहुचने का वह हरसंभव प्रयास प्रयास करेंगे .उन्होंने छोटे और मंझोले व्यापारियों के समस्याओ के उपर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है .
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कहा कि नीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर मुझे बहुत ख़ुशी है. आशा है कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों पर चलते हुए नीरज शर्मा पार्टी संगठन को मजबूत बनाएँगे और साथ ही व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे.