छत्तीसगढ़ भाजपा के द्वारा शराबबंदी को को लेकर एक दिन का सांकेतिक प्रदर्शन हुआ ,जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी वरिसठ भाजपा नेता कार्यकर्त्ता अपने अपने घरों पर धरने पर बैठे.जिसमें शराबबंदी के लिए सांसद सुनील भी धरने पर बैठ गए हैं. कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद सुनील सोनी अपने सरकारी आवास पर धरने पर बैठे हुए हैं. सांसद सुनील सोनी ने केंद्र से आये पैसे से मजदूरों की मदद के लिए भी सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि शराबबंदी के लिए प्रदेशभर में बीजेपी नेता अपने आवास के बाहर धरना पर बैठ गए हैं. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी अपने आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं.वहीं रमन सिंह राजनंदगांव में और सरोज पाण्डेय दुर्ग में अपने निवास में धरने पर बैठीं.
छल, कपट और स्वार्थ की राजनीति करने वाली @bhupeshbaghel सरकार ने शराबबिक्री को मंजूरी देकर अपनी नीति व नियत स्पष्ट कर दी है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 12, 2020
आज अपने घर के बाहर @BJP4CGState सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन कर इस सरकार के विरुद्ध हम सभी प्रदेशवासियों के साथ खड़े हैं। #नाकाम_भूपेश_सरकार pic.twitter.com/a2sHxYoBVl
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जनता से वादाखिलाफी, पूर्ण शराबबंदी की मांग, किसानों से धान खरीदी में अंतर की राशि न देना, कोरोना महामारी को लेकर घोर लापरवाही आदि 05 ज्वलंत मुद्दे को लेकर आज अपने निवास के बाहर धरना दिया।#नाकाम_भूपेश_सरकार pic.twitter.com/SddDEx1Xcl
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 12, 2020
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
10 दिन नहीं डेढ़ साल से ज्यादा गुजार दिए फिर भी प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कहीं नहीं. ना तो संपत्ति कर कम हुआ और ना ही बेरोजगारों को सरकार ने भत्ते का लाभ दिया. वायदे के वायदे वही शराब बिक्री के बहाने सिर्फ कमाई ही कमाई का मकसद. जनता के भरोसे को न्याय मिले
— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 12, 2020
#नाकाम_भूपेश_सरकार pic.twitter.com/qn7SWhWyXe
प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर @INCChhattisgarh सत्ता में तो आ गए। हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी व विकास की बात करने वाले अपने वादे को निभाते हुए पूर्ण शराबबंदी लागू करें।@bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @kawasi_lakhma @VikramUsendi @deepakmhaskey @drramansingh @BJP4CGState pic.twitter.com/DV7CrBWi2t
— VIJAY BAGHEL (@VijayBaghelCG) May 12, 2020