कोविड-19 के चलते इए गये लॉकडाउन के दौरान राशन दुकानों में लगातार गड़बड़ी की खबरें आ रही है। लॉकडॉउन अवधि में नागरिकों को सरलता से राशन पहुंचाने के बजाय दुकानों में गड़बड़ी की शिकायतें मंत्री भगत तक पहुंची थी। मंत्री अमरजीत भगत ने इस पर सख़्ती के निर्देश दिए थे इसके बाद भी शिकायत पहुंची तो बिफरे मंत्री ने खुद दुकानों पर पहुंचने का फ़ैसला लिया। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर की राशन दुकानों का खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छापा मारा। इस दौरान शहर की 5 दुकानों को मौक़े पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें

मंत्री भगत ने अधिकारियों को सख़्त फटकार लगाते हुए प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस संबंध में अमरजीत भगत ने कहा- 'ऐसे मुश्किल समय में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। दुकान संचालक को इस समय का अनुचित लाभ नहीं दिया जा सकता। उचित कार्यवाही की जाएगी।

********Advertisement********