कोरबा जिले में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अगुवाई में चलाया जा रहा कोविड-19 उन्मूलन अभियान पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. प्रदेशभर में कोरबा जिले में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान के बाद जिला कलेक्टर ने सभी डिवीजन के एसडीएम व दूसरे विभाग के अफसरों को कोरोना वायरस से बचाओ के लिए सभी के चेहरे पर मास्क और बाजारों में सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे. इन्हीं निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा सबडिवीजन की दंडाधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी ने मातहत कटघोरा तहसीलदार व नगरपालिका के मुख्यनगरपालिक अधिकारी को लापरवाह लोगो के खिलाफ तत्काल जुर्माने की कार्रवाई करते हुए समझाइस देने को कहा है
बता दे कि गुरुवार यानी दो दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर ने पूरी सावधानी के साथ कटघोरा के कंटेन्मेंट जोन के अलावा दूसरे इलाकों और वार्डो में जरूरी सामानों की खरीद के लिए आंशिक छूट दी थी. आदेश में इस बात का उल्लेख था कि जरूरी सामानों की खरीद या अन्य सेवाओ के लिए निश्चित वार्ड के लोग सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक घरों से बाहर आ सकते है. इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से होना चाहिए. बाजार या दुकानों में खरीदारी करते समय वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और बेवजह प्रतिबंधित क्षेत्र की तरफ भी भ्रमण नही करेंगे.
अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की प्रॉपर्टी सेल/रेंट/लीज/ पर देना चाहते हैं ,तो कृपया हमारा प्रॉपर्टी क्लासिफाइड पेज विजिट करें
जिला कलेक्टर के इन्ही सख्त प्रोटोकॉल के बाद एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी के नगरपालिका व राजस्व की टीम ने अबतक दर्जनों ऐसे लोगो पर जुर्माना लगाया है जिन्होंने शासकीय आदेश व जरूरी नॉर्म्स की अनदेखी की थी. इसी तरह राजस्व व नगरपालिका की टीम ने एक अन्य किराने की दुकान पर भी दबिश देकर जुर्माने की कार्रवाई की है. गौरतलब है कि श्रीमती तिवारी भी गुरुवार को पूरे दिन शहर का भ्रमण करती रही. उन्होंने चिन्हित बाजार स्थल का जायजा भी लिया था साथ ही बचाव उपाय के लिए सतर्कता और आम लोगो मे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी जागरूकता के लिए वॉलेंटिर्यस व स्काउड गाइड के छात्रों के सहयोग की बात कही थी.कटघोरा क्षेत्र में शासकीय आदेशो को पर प्रभावशाली तरीके से लागू कराने में एसडीएम को अनुविभाग के पुलिस अधिकारी श्री पंकज पटेल व थाना प्रभारी श्री रघुनंदन शर्मा का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस तरह प्रशासन, पुलिस व नगरीय निकाय विभाग मिलकर कटघोरा की बहाली के लिए सतत प्रयासरत है.