छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी के स्वास्थ्य में किसी भी तरह का सुधार नहीं दिख रहा है. अजित जोगी करीब 10 दिन से राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. अजित जोगी की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है. वे अभी भी कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है. छत्तीसगढ़ की जनता अजित जोगी के स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रही है.इसी बीच अमित जोगी ने ट्ववीटर पर एक मार्मिक पोस्ट किया है. अमित जोगी ट्वीट किया कि, 'पापा, उठो न पापा, आँखें खोलो! कुछ तो बोलो,पापा आज 9 दिन हो गए, आपकी बंद आँखों को देखते देखते हर पल ऐसा लगता है, एकदम से उठोगे और कहोगे, बेटा! इतनी गहरी नींद मत सो पापा जी घबरा रहा है! आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता उठ जाओ न पापा, देखो, छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी हैं'.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

बता दें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजित जोगी को 9 मई को हार्ट अटैक आया है था. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज डॉक्टर्स की विशेष टीम की निगरानी में किया जा रहा है. वहीं जोगी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए पिछले दिनों पहले प्रदेश के कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्पाल अनुसुइया उइके, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता जोगी को देखने पहुंचे थे. जहां बेटे अमित जोगी और पत्नी रेणु जोगी से मिलकर उनका हालचाल जाना था.

********Advertisement********