अमृतसर से छत्तीसगढ़ जा रही ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन में महिला को लेबर पेन शुरू होने से ट्रेन को रोका गया। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन की बोगी में ही महिला की डिलीवरी हुई। महिला ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया। डॉ. मालवीय द्वारा जच्चा-बच्चा की जांच की गई। डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताया।जानकारी मिली है कि प्रसव के बाद महिला ने अपनी यात्रा जारी करने का निर्णय लिया। महिला का नाम कांता पति बसंत बंजारे निवासी चांपा (छत्तीसगढ़) की है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए जा रही थी। इसी दौरान इमरजेंसी में पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। इसमें सवार एक गर्भवती महिला यात्री को प्रसव वेदना के चलते ट्रेन की बोगी में ही प्रसव कराया गया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने महिला की मदद की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इस संबंध में रेलवे जीआरपी के प्रधान आरक्षक चंद्रमा यादव ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्रमांक 04448 से छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर जिले के जयजयपुर ग्राम बेलकरी के रहने वाले बसंत कुमार बंजारे अपनी गर्भवती पत्नी कांता के साथ अपने गांव की ओर लौट रहे थे। कांता को प्रसव पीड़ा होने के चलते ट्रेन को सुबह 10.20 बजे इमरजेंसी में पांढुर्ना स्टेशन पर रोका गया। सूचना के आधार पर 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल के डॉ. मालवीय स्टेशन पहुंचे और कांता का प्रसव ट्रेन की बोगी में ही कराया। कांता का सुरक्षित प्रसव हुआ, उसने बेटे को जन्म दिया। माता और नवजात शिशु दोनों सुरक्षित हैं। प्रसव के उपरांत ट्रेन को दोपहर 1.30 को आगे की ओर रवाना कर दिया गया।

********Advertisement********