कोरबा में आज करोना संक्रमित 12 नए केस सामने आए हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो कानपुर और नागपुर से लौटे थे। प्रशासन ने इन सभी को पहले से ही क्वॉरंटीन सेंटर में रखा था। आज जब यह जानकारी सामने आई कि कोरबा में नए 12 करोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं तो जिलेवासियों में चिंता बढ़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर नागपुर और कानपुर से लौटे थे, इन सभी को क्वॉरंटीन कर इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। आज रायपुर एम्स से 12 सैंपल में कोरोना वायरस पाए जाने की खबर जिला प्रशासन को दी गई है। इसके बाद जिला प्रशासन इन सभी 12 नए कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर भेजने की तैयारी में जुट गया है। इसके पूर्व दिल्ली से लौटे एक छात्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। जिसका इलाज बिलासपुर में चल रहा है अब कोरबा जिले में कुल 13 एक्टिव मरीज हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
कोरबा जिले में पहले तब्लीगी जमात के कारण कोरोना वायरस के मामले पाए गए थे। जमातियों से जुड़े सभी मामले कटघोरा क्षेत्र के थे। जिला प्रशासन ने अपनी कड़ी मेहनत व रणनीति से कोरोना संक्रमण को एक निश्चित दायरे में सीमित कर दिया था। कटघोरा के सभी कोरोना मरीज रायपुर एम्स की टीम के बदौलत स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं। अभी इस दंश से कोरबा जिला उबरा ही था कि अब फिर प्रवासी मजदूरों के कारण कोरबा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सामने आना शुरू हो गई है। बावजूद इसके जिलेवासी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। बाजार व अन्य स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है।