राजधानी रायपुर के सड्डू बीएसयूपी इलाके में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) आने के बाद जिला प्रशासन ने आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. सड्डू, साइंस सेंटर और बीएसयूपी कॉलोनी की 7 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जहां मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बीएसयूपी कॉलोनी, कॉलोनी एरिया-कैपिटल होम्स 1 और 2 कैपिट सिटी फेज 1,सेक्टर 8 पुरा कॉलोनी एरिया,विज्ञान केन्द्र एरिया,विज्ञान केन्द्र नाला एरिया,कैपिटल सिटी फेस 1,रजवाड़ा सिटी गेट को किया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
रायपुर कलेक्टर भारतीदासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन इलाकों की सभी दुकानें अभी बंद रहेंगी. वहीं कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामानों की आपूर्ति घर पहुंच सेवा के जरिए उचित दरों में की जाएगी. इन इलाकों में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आवश्यक बल भी तैनात किया गया है.