राज्य सरकार ने आज राजधानी के होटलों को खोलने की अनुमति दे दी है. शासन ने इन होटलों को पेड क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. होटलों में विदेश या दूसरे राज्यों से आने व्यक्तियों को ठहराया जाएगा. इसके लिए दर निर्धारित कर दी गई है. इसके साथ ही विदेश से लौट रहे छत्तीसगढ़ के निवासी जो घरेलू वहान या सड़क मार्ग से राज्य में पहुंच रहे हैं, उनको इन नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य किया है
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.