बस में बैठकर मुंबई से पिथौरा आ रहे एक यात्री सहित ट्रेन से उड़ीसा जा रहा है एक अन्य संदिग्ध मरीज की संदेहस्पदारवासी मजदूरों के आवागमन के बीच दुखद समाचार मिले। जिसमें दो संदिग्ध यात्रियों की स्थिति संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो जाने की पुष्टि की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्रकरण के तार मुंबई महाराष्ट्र जुड़े हैं। जिसमें संदिग्ध यात्री हाकिम मलिक पिता ख्याम मलिक (38) ने बस के जरिये परिवहन किया और आवागमन स्थल पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई आनन-फानन में उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक प्राथमिक जांच में बुखार और सांस लेने में तकलीफें देखि गई। परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्षणों का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों के स्वाब नमूने जांच के लिए राजधानी रायपुर एम्स भेज दिया है। रविवार का दिन जिले के लिए कठिनाइयों से भरा रहा।
वहीं दूसरे प्रकरण में भी कुछ इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए। इसमें संदिग्ध यात्री प्रफुल्ल स्वान पिता अभिमन्यु (45) रेल मार्ग से गुजरात से उड़ीसा राज्य की यात्रा पर था। महासमुंद रेलवे स्टेशन उसकी अचानक तबियत बिगड़ी 8 से 8:30 के बीच उसने दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल से मिली जानकारी और सांस लेने की तकलीफ होने से स्थिति संदेहास्पद है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
दोनों के स्वाब के नमूने एकत्रित कर कोविड-19 की जांच के लिए राजधानी एम्स भेजे गए हैं। साथ ही उनसे संबंधित व संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है। ऐसे में विभाग को अब राजधानी रायपुर में उनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है इसके बाद स्पष्टीकरण मिल पाएगा कि दोनों यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित थे या नहीं। गौरतलब है कि जिले में लगतार प्रवासी मजदूरों का आवागमन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार सैंपल एकत्र कर रही है प्रवासी मजदूरों पर नजर डाल रखी जा रही है। बड़ी संख्या में मजदुर लौट रहे है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने महासमुंद को ऑरेंज जोन में रखा है।