छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में अभी तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है. जोगी अभी भी कोमा में ही हैं. उनका इलाज रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों की मानें तो उनकी हालत फिलहाल हिमो डाइनामिकली स्थिर है. डॉक्टर्स की टीम उनके मष्तिष्क को एक्टिवेट करने का प्रयास लगातार कर रहे है. अजीत जोगी को पिछले 17 दिनों से रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल में उपचार में भर्ती हैं.
अस्पताल की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को चीफ इंटेनसिविस्ट डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में आईसीयू की टीम, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनोद अग्रवाल और उनकी टीम. न्यूरोफिजिशियन डॉ. छत्रपाल सिंह साहू, डॉ विवेक त्रिपाठी समेत अस्पताल के विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी जा रही है. ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, लीवर, किडनी आदि सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि उनके मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.