नौतपा की शुरूआत हो गई है। इसके पहले दिन ही पूरे प्रदेश में तापमान में तेजी के साथ बदलाव आया है। रायपुर और बिलासपुर में नौतपा के पहले दिन तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इन नौ दिनों के दौरान तापमान इसी तरह बना रहेगा। इसके साथ ही आगामी दिनों में तापमान में और भी बढोत्तरी हाे सकती है। गर्म हवाओं के थपेडे सुबह से ही चलने लगे हैं। प्रदेश में लू की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान :
रायपुर अधिकतम=45.4 न्यूनतम=29.6
अम्बिकापुर अधिकतम=42.0 न्यूनतम=26.6
बिलासपुर अधिकतम=45.4 न्यूनतम=28.6
पेंड्रारोड अधिकतम=42.2 न्यूनतम=29.0
जगदलपुर अधिकतम=38.1 न्यूनतम=25.5

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार छत्तीसगढ़ से अंदरूनी इलाकों से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक द्रोणिका स्थित है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम दिशा से गर्म और शुष्क हवाएं आ रही हैं। इस वजह से दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के कई इलाकों में लू चल रही है। तेज गर्म हवाएं काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि आज रायपुर का तापमान 45.4 डिग्री रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री जगदलपुर में दर्ज की गई है. साथ ही गर्म हवाओं के साथ लू चलने की संभावना है. बेवजह घर से बाहर ना निकले और यदि दोपहर के समय घर से बाहर निकलते हैं, तो पूरे शरीर को ढंक कर निकले और थोड़े-थोड़े समय में पानी का सेवन करते रहे. यदि कोई ज्यादा मेहनतकश व्यक्ति है, तो वो बिना कुछ खाए काम शुरू ना करें और लगातार पानी का सेवन भी करते है.

********Advertisement********