खरसिया के पुराने टेलीफोन एक्सचेंज एवं रेलवे स्टेशन के सामने स्थित फलों की दुकानों में भीषण आग लगते ही नगर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। चूँकि फल की दुकानें पूरी तरह बाँस,ठठरे आदि से बनी हुई थी अतः देखते ही देखते चंद ही मिनटों में दुकान आग की चपेट में आ गई और सब जलकर खाक हो गया। उक्त फल दुकानों के पीछे पुराना टेलीफोन एक्सचेंज एवं बीएसएनएल टावर लगा हुआ है।टॉवर के केबल आदि में भी आग पकड़ने से फल विक्रेता का आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वॉक करने वाले कुछ युवकों के द्वारा आग की लपटें फल दुकान के पीछे देखी गई। इसके बाद आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई।घटनास्थल स्थित दुकानों में बड़ी मात्रा में फलों के साथ साथ प्लास्टिक के बने कैरेट तथा मिनरल वॉटर,फ्रीज आदि मौजूद थे। घटना स्थल पर एक कमर्शियल सिलेंडर भी थे,जो धूँ धूँ कर जलने लगे किन्तु एक बड़ी दुर्घटना से शहर बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के अग्निशामक दल के द्वारा मौके पर मौजूद होकर आग पर काबू करने का पूरा प्रयास किया गया एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। घण्टों आगजनी के बीच जिंदल स्टील वर्क्स (मोनेट) और आरकेएम पॉवर की फायर ब्रिगेड इन सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जेएसडब्ल्यू एवं आरकेएम के फायर फाइटर्स नगर के लिए देवदूत की तरह साबित हुए। पिछले पंद्रह दिनों में यह आग लगने की दूसरी घटना है। पिछले दिनों दयाल हाउस गोदाम में लगी आग में भी जेएसडब्ल्यू की दमकल टीम ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई थी। कई किलोमीटर दूर स्थित होने पर भी समय पर नगर के भीतर पहुँचना इन उद्योगों की तत्परता का प्रबल उदाहरण है।

********Advertisement********