मधुबन नगर बोरसी के एक मकान में गुरुवार की रात पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से छिपाकर रखे गए 176 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद शराब की कीमत 4,80,960रू आंकी गई है। इस मामले में आरोपी अमित मिश्रा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरसी, रोहित बागड़ी उर्फ बिल्लू बोरसी व अभिषेक चौहान बोरसी निवासी के विरुद्ध पदमनाभपुर पुलिस चौकी ने धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच कर लिया है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि एसएसपी अजय यादव व एएसपी रोहित झा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु देश में लाकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

जिसके तहत 28 मई की मध्यरात्रि पदमनाभपुर पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मधुबन नगर बोरसी सड़क नंबर 6 में भोले किराना दुकान से लगे हुए अहेफाज खान के मकान को अमित मिश्रा, रोहित बागड़ी एवं अशोक चौहान कुछ दिन पहले किराए पर लिया है। मकान के अंदर कमरा में अवैध रूप से शराब की पेटियां बिक्री के लिए डंफ कर रखी गई है। समय-समय पर वे मकान में आते हैं। सूचना पर गवाहो की उपस्थिति में उक्त मकान की तलाशी ली गई। मकान के अंदर कमरे में 141 पेटियों में भरा देशी मदिरा प्लेन शराब एवं 10 प्लास्टिक बोरियो के अंदर प्रत्येक बोरी में 125-125 नाग देशी प्लेन शराब कुल 176 पेटी प्लेन शराब कीमती 4,80960 रूपए की विधिवत जप्त की गई। इसके आलावा मौके से एक फ्जिर भी जप्त की गई हैं।जिसकी कीमत 25 हजार रूपये बताई गई हैं।

********Advertisement********