कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी को धमकाते हुए 10 लाख रुपये की मांग करने वाला पकड़ा गया। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ-जांच में लगी है। फिलहाल उससे जुड़ी और जानकारी सामने नहीं आई है।पुलिस के मुताबिक भाठागांव के रावतपुरा कालोनी का एक युवक नवीन दुबे 30 दिसंबर 2020 को तेलीबांधा के जीके होंडा शो-रूम पहुंचा। वहां उसने शो-रूम मालिक, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी और मैनेजर मंतोष पर दोपहिया वाहन बिक्री का अधिक रकम लेने का आरोप लगाया। वहीं उसने इसकी शिकायत आगे करने की बात कहते हुए दोनों को धमकाया और उनसे 10 लाख रुपये की मांग की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

श्री पारवानी ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। ऐसे में श्री पारवानी कोर्ट चले गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की ब्लैकमेलिंग को लेकर कड़ाई से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चल पाएगा कि उसने इसके पहले और कितने लोगों से ब्लैकमेलिंग की है।

********Advertisement********