मौसम विभाग के मुताबिक, नौतपा के बीच शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज अंधड़ चल सकती है. तापमान में कुछ गिरावट होगी, मगर गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. बताया जा रहा है कि सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है. इसका असर भी साफ दिख रहा है. नौतपा की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. झुलसाने वाली गर्मी और उसम लोगों को परेशान कर रही है. इन सबके बीच अब तेज आंधी और कुई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर छत्तीसगढ़ तक स्थित है. दूसरा द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है. इन दोनों मौसमी तंत्र के प्रभाव से 28 मई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ अंधड चल सकती है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी से लोग परेशान हैं. नौतपा के पहले दिन से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की बात कही थी. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में हीट वेव के हालात बने हुए हैं. अब नौतपा के चौथे दिन कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.

********Advertisement********