श्री राम जन्मभूमि पूजन में कौन है वो एकलौता इंसान जिसे मिला है छत्तीसगढ़ से न्यौता ,आज ही माना विमानतल से अयोध्या हुए रवाना



अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर का भूमि पूजन पुरे विश्व में चर्चा का विषय है .१५० से भी अधिक देशो में इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा.इसका भूमिपूजन ५ अगस्त २०२० को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे .पूरा समारोह में सिर्फ सिर्फ २०० लोगों को ही आमंत्रित किया गया है जिसमे १५० के करीब संत है,छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है.और पुरे ननिहाल से सिर्फ एक इंसान को भूमिपूजा का आमंत्रण मिला है और ये शख्स है विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश संत युधिष्ठिर लाल .राम मंदिर भूमिपूजन समारोह के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र संत युधिष्ठिर को न्यौता मिला है. इसके अलावा किसी को भी आमंत्रण नहीं मिला है.संत युधिष्ठिर लाल छत्तीसगढ़ से जुड़े विश्व हिन्दू परिषद् के उच्च अधिकार समिति से जुड़े हुए है.


मंगलवार सुबह संत युधिष्ठिर रायपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमिपूजन में शामिल होने शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश संत युधिष्ठिर लाल के अयोध्या रवाना होने पर सचिन मेघानी,डॉ. भीष्म शदाणी, ललित जैसिंघ, उदय शदाणी, विवेक जैन ने उन्हें बधाई दी.और उन्होंने विमानतल पर उनका पुष्पहार से सम्मान भी किया.३६नोकआउट को जानकारी देते हुए सचिन मेघानी ने बताया गया की संत युधिष्ठिर लाल जी का जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमे रिपोर्ट नेगेटिव आई .

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********