सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर में एनटीपीसी लारा की सहायता से कोविड-19 टेस्ट सेन्टर का उद्घाटन ,कोविड नियमों का पालन करने जिलेवासियों से अपील



सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर में एनटीपीसी लारा की सहायता से कोविड-19 टेस्ट सेन्टर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केशरी एवं एनटीपीसी के ईडी श्री मदन के द्वारा किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीएमएचओ डॉ.केशरी ने कहा कि समस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु लगातार लोगोंं को जागरूक किया जा रहा है। माह जनवरी 2020 से आज तक विदेश व अन्य राज्यों से आये हुये कुल व्यक्ति 35230, होम आईसोलेशन में 1898, जिले में 128 क्वारेंटीन सेंटर स्थापित किया गया है। आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन किट सेम्पल संग्रहण एवं जांच कुल सेम्पल 20280, अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 260, निगेटिव 19022, अप्राप्त परिणाम 933, रिजेक्टेड 65 एवं 5 अगस्त 2020 को लोईंग से एक पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। रैपिड आरडी किट से कुल जांच 888, निगेटिव 882, पॉजीटिव 6, रायगढ़ जिले में कुल पॉजीटिव 260, कुल डिस्चार्ज 201, मृत्यु 2 एवं कुल एक्टिव मरीज 57 है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सीएमएचओ डॉ.केशरी ने समस्त जिलेवासियों से अपील किया है कि कोविड नियमों का पालन करें, यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय एवं निजी अस्पताल में अपनी जांच करावें। यदि किसी भी संदिग्ध प्रवासी की जानकारी प्राप्त होती है तो टोल फ्री नंबर 104 या 9589356700 अथवा 9981811582 पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचना दें एवं कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें।

********Advertisement********