बसेरा सरपंच की स्थिति बिगड़ी अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर, दो वनपाल पर लगाया था मारपीट का आरोप

वन परीक्षेत्र धमनी के अंतर्गत ग्राम बसेरा के सरपंच द्वारा दो वनपाल पर मारपीट का आरोप लगाया गया था जिसके बाद त्रिकुंडा थाना में दोनों वनपालो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था वही सरपंच को सर पर गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां वह बीते 1 सप्ताह से भर्ती थे इस बीच अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बसेरा के सरपंच करसन सिंह के द्वारा करीब 10 दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवाया जा रहा था इसी दौरान रात 11 बजे के करीब वनपाल सुरेश यादव एवं राम प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे एवं जोताई कर रहे क्षेत्र को वन भूमि बताते हुए हुए दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिसके बाद सरपंच करसन सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी सरपंच ने आरोप लगाया कि सुरेश यादव एवं राम प्रताप सिंह के द्वारा लाठी डंडे एवं हाथ से गंभीर मारपीट की गई जिसके बाद देर रात ही सरपंच त्रिकुंडा थाना पहुंचे थे जहां दोनों वनपाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया था वही करसन सिंह को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था इस बीच करसन सिंह की स्थिति अचानक बिगड़ने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.