नहीं थम रहा कोरोना का कहर ,आज प्रदेश में ३२४ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गयी है ,वहीं 263 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए



आज प्रदेश में ३२४ नए कोरोना मरीज पाए गए ,वहीं आज २ की मौत कोरोना की वजह से हुयी है आज पाए जाने वाले मरीजों में से रायपुर से १०९,राजनांदगांव से ५८,रायगढ़ से 19,बलौदाबाजार से १८,सुकमा से१८,दुर्ग से १७ , कबीरधाम से १५ ,बस्तर से 14,बिलासपुर से ९,गरिय्बंद से ७,कांकेर से ७,बीजापुर से 4 ,जसपुर से 4,बालोद बेमेतरा धमतरी कोरबा जांजगीर-चांपा कोरिया बलरामपुर दंतेवाडा से २ २ ,मुंगेली सरगुजा सूरजपुर से 1 शामिल है

राजधानी रायपुर में राजभवन के 15 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रायपुर के अर्जुन नगर में एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जांजगीर-चाम्पा के एसपी ऑफिस का कार्यालयीन कांस्टेबल, कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद हड़कम्प है. एसपी आफिस के स्टाफ, जो कांस्टेबल के सम्पर्क में आए हैं, उनका सैम्पल लिया जा रहा है | जिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह 31 जुलाई से अवकाश पर था | एसपी पारुल माथुर का कहना है कि आफिस को सैनेटारॉइज किया जाएगा, वहीं स्टाफ का सैम्पल की जांच होगी. दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में घायल शख्स, पामगढ़ थाने में एफआईआर कराने पहुंचा था, वह भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिला अस्पताल में जब एक्सरे के लिए ले जाया गया तो उसकी रैपिड एंटीजन में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह शख्स, बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है.

बलौदाबाजार जिले में बुधवार शाम 5 बजे तक कोरोना के 6 नए मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम बलौदी से हैं एवं 1 मरीज पलारी नगर से हैं. इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं.
महासमुंद जिले में आज बुधवार को चार व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटीव जाॅच रिपोर्ट आई हैं। इनमें से दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पिथौरा विकासखण्ड के हैं, इनमें ग्राम अरण्ड निवासी पुरूष जिसकी उम्र 33 वर्ष हैं और ग्राम धुपेनडीह के 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। इसके अलावा दो व्यक्ति बसना से हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष पुरूष एवं 33 वर्ष पुरूष शामिल हैं।




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********