छत्तीसगढ़ में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम अपने गैस उपभोक्ताओं के साथ मनाने जा रहा है 'डिजिटल दिवस' ,इस दिन किसी भी गैस एजेंसी में गैस उपभोक्ताओं से नहीं लिए जाएंगे कैश,होगा सिर्फ डिजिटल ट्रांजेक्शन



देश कैशलेस सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है.कार्ड और मोबाईल वालेट से ट्रांजेक्शन करना सुविधाजनक है साथ ही साथ इसमें जोखिम भी कम है .और इसकी सबसे खास बात ये है की आप ठीक उतने ही पैसे चुका पाएंगे, जितने का सामान या सेवा है. वापसी रकम की समस्या नहीं होती है .भारत सरकार के साथ साथ देश का बैंकिंग सिस्टम भी कैशलेस सिस्टम को प्रमोट कर रहा है . इसी प्रक्रिया के चलते हिन्दुस्तान पेट्रोलियम अपने गैस उपभोक्ताओं में कैशलेस ट्रान्सफर को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं में जागृति पैदा करने के उद्देश्य से पुरे छत्तीसगढ़ में 13 अगस्त २०२० को "डिजिटल दिवस" मना रहा है . जिसमे गुरुवार 13 अगस्त को पुरे छत्तीसगढ़ के सभी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की सभी गैस एजेंसियों में भुगतान सिर्फ डिजिटल माध्यम से ही लिया जायेगा जिसमे उपभोक्ता गैस की रिफिलिंग के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन ही करेंगे . उस दिन किसी भी उपभोक्ता से गैस के लिए कैश सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे .हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने अपने सभी गैस उपभक्ताओ से अनुरोध किया है की गुरुवार 13 अगस्त २०२० को गैस की रिफिलिंग के लिए कैश ना लाये


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

राजधानी रायपुर में टाटीबंध स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के परवेश गैस एजेंसी के संचालक विशाल शाह ने बातचीत के दौरान बताया की डिजिटल पेमेंट से उन्हें बहुत ही सुविधा होती है और कस्टमर का समय भी बर्बाद होने से बचता है ,चिल्हर की समस्या भी हमेशा रहती है क्यूंकि गैस के दाम रोज उपर नीचे होते रहते है .अगर डिजिटल ट्रांजेक्शन होने से जितने की सेवा होती है उतने ही पैसे तुरंत ट्रान्सफर हो जाते हैं इससे वो ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओ को कम समय में सर्विसेज प्रदान कर सकते है.

********Advertisement********