स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 304 नए मामले सामने आए हैं और 208 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 3 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई

प्रदेश में आज रायपुर से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा से 7, सरगुजा से 7, बिलासपुर से 6, कोण्डागांव से 4, सुकमा से 4, बीजापुर से 4, गरियाबंद से 3, बलौदाबाजार से 3, रायगढ़ से 3, बालोद से 2, कांकेर से 2, धमतरी से 1, बलरामपुर से 1, दंतेवाड़ा से 1 और अन्य राज्य से 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
प्रदेश के एक IAS अधिकारी की बहन और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं, कल आईएएस की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली थी जिसके बाद उनके परिजनों की जांच की गई है। इन सभी को कोरबा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है, कलेक्टर किरण कौशल ने इसकी पुष्टि की है।कोरबा के जिला पंचायत सीईओ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यह माना जा रहा है कि आईएएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण का राज्य का यह पहला मामला है। यह अधिकारी दो दिन पहले पटना से लौटे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर इनके सैंपल रायगढ़ भेजे गए थे। रविवार को इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सुरक्षाबल के जवानों के संक्रमित होने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बस्तर संभाग के कई जिलों से सोमवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसकी पुष्टि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक केएल आजाद ने की है.मेकॉज के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के बारसूर से एक 8 वर्षीय बालक की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केशलूर क्वारनटाइन सेंटर से 3 सीआरपीएफ जवान भी कोरोना संक्रमित मिले है. कोंडागांव जिले से 2 सीआरपीएफ के जवान, कांकेर से 2 सीआरपीएफ और 1 बीएसएफ जवान, बीजापुर से 8 और दन्तेवाड़ा से सीआरपीएफ के 4 जवानों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर