राज्य में 313 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई ,5 मरीजों की मौत ,वहीं 222 मरीज़ आज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए



जारी हुए बुलेटिंग के अनुसार आज राज्य में ३१३ नए मरीज मिले है जिसमे से रायपुर से ७३,दुर्ग से ४७,बिलासपुर से १७,कोंडागांव से १५,दंतेवाडा से 14,कांकेर से १२,नारायणपुर ११,जांजगीर चांपा ११,बेमेतरा ११,कोरबा ९ ,बलौदाबाजार 8 ,सुकमा ७,बस्तर ७ ,महासमुंद ५ ,सूरजपुर ५,बीजापुर ५ धमतरी २,बालोद २,गरियाबंद २,मुंगेली २ कोरिया 1 शामिल हैं

रायगढ़ शहर के गौशाला पारा से 6 और चांदमारी से 3 मरीज मिले है.आज मिले सभी मरीज झारखंड से लौटे थे और होम क्वारंटाइन में थे. सभी मरीजों की उपचार के लिए कोविद अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया जारी है.

कवर्धा शहर में आज मंगलवार को एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीज नए मरीज मिले है। चार संक्रमित एक व्यक्ति कलेक्टर कालोनी, आदर्श नगर के 2 और पॉली पारा के एक व्यक्ति शामिल है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति सेल्फ होम क्वारेटाइन पर थे।

सूरजपुर जिले के CMHO कार्यालय में पदस्थ लेखापाल और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला हैकयास लगाए जा रहे हैं कि CMHO ऑफिस सहित जिला अस्पताल में पदस्थ कई अधिकारी कर्मचारी सम्पर्क में आये होंगे। फ़िलहाल मरीज़ को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी चल रहा रही है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडक़ंप मच गया है। दरअसल शिक्षक द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन गांव में किया जा रहा था, वहीं छात्र-छात्राओं को ड्रेस और पुस्तकों का भी वितरण किया गया।इस दौरान शिक्षक कई ग्रामीणों व विद्यार्थियों के संपर्क में भी रहा। इससे कोरोना का खतरा बढ़ गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर







********Advertisement********