यू-ट्यूब देखकर बनाया प्लान और एटीएम काटकर ले उड़े 22 लाख रुपए,बैंकों के एटीएम गैस कटर से काटकर चोरी को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

बलौदाबाजार पुलिस द्वारा बैंकों के एटीएम गैस कटर से काटकर चोरी को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए मोवाती गिरोह के सदस्यों ने सिमगा के एक बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उड़ाए गए रुपए में से 3.5 लाख रुपए के अलावा अंगुल शहर में एटीएम को काटकर 18.5 लाख रुपए बरामद किया गया है।
यह गिरोह फिल्मी तरीके से वारदात को अंजाम देता था। जिसमें एक कंटेनर में कार रखकर वे घटनास्थल के आसपास पहुंचते थे। पश्चात कंटेनर से कार को निकालकर वारदात को अंजाम देने के बाद पुनः कंटेनर में कार को शिफ्ट कर फरार हो जाते थे। आरोपियों द्वारा यूट्यूब देखकर चोरी के इस तरीके को अपनाया था। परंतु सीसीटीवी फुटेज में कंटेनर के आस पास कार को देखकर पुलिस आरोपियों की पतासाजी करने में कामयाब हो सकी। वहीं इस महत्वपूर्ण मामले का खुलासा करने स्वयं आईजी रायपुर क्षेत्र डॉ आनंद छाबड़ा बलौदाबाजार पहुंचे थे।
चोरी की पूरी वारदात का खुलासा करते हुए आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस अधीक्षक आरके ऐलेसेला ने बताया कि 20 जुलाई की रात्रि अज्ञात आरोपियों द्वारा एसबीआई बैंक परिसर सिमगा में स्थित एटीएम मशीन के कैश काउंटर को गैस कटर से काटकर करीब 5.2 लाख रुपए चोरी कर लिया। प्रकरण की सूचना मिलते ही डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने जिला बलौदा बाजार, रायपुर, बेमेतरा पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु निर्देशित किया था जिस पर टीम द्वारा सर्वप्रथम एटीएम एवं बैंक के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेकिंग और दूसरी टीम द्वारा पूर्व में पकड़े गए एटीएम चोर गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग और घटना के समय में एक कार्गो वाहन की संलिप्तता का पता चला जो तिल्दा शहर, सिमगा, बेमेतरा एवं अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया। छत्तीसगढ़-ओडिशा राज्य सीमा पर एवं आसपास पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को ओडिशा राज्य में से लौटते समय पकड़ लिया गया। कंटेनर में 3 संदेही सवार थे तथा उसके साथ चल रही एक अन्य ट्रक क्र आरजे 14 जीके 0415 में सवार लोग संदिग्ध कंटेनर के चालक से इशारों में बात कर रहे थे। उक्त ट्रक को पुलिस के द्वारा कने का आदेश देने पर ट्रक चालक अपने वाहन को तेजी से भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर रोका गया। ट्रक में सवार संदिग्ध 2 व्यक्ति कूदकर खेतों की ओर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा। सभी आरोपी हरियाणा मेवात के रहने वाले हैं।
20 जुलाई को रात्रि में सिमगा स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर नकदी रकम 5.20000 रुपए की चोरी की। चोरी की रकम को आपस में बांट लिया। घटना में कम रकम मिलने पर पुनः एटीएम मशीन में डकैती करने की तैयारी के साथ सभी 7 आरोपी 2 अलग-अलग ट्रक में ओडिशा गए, जहां 2 एटीएम मशीन काटकर नकद रकम चोरी कर इको कार को शहर से कुछ दूर छोड़कर कंटेनर एवं ट्रक में बैठकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ में भी बड़ी एटीएम डकैती की योजना के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विशेष टीम के द्वारा उन्हें बसना के पास पकड़ लिया।
आरोपियों के पास से सिमगा चोरी केस के नकद रकम 3.50.000 रुपए, ओडिशा के अंगुल शहर के एटीएम से चुराए गए 18.5 लाख समेत कुल 22 लाख रुपए, एक देशी कट्टा, पांच नगर मोबाइल, एटीएम काटने में प्रयुक्त एक नग डेटोनेटर और फ्यूज वायर, एक नगर जिलेटिन रॉड, गैस कटर टॉर्च, दो नग ऑक्सीजन सिलेंडर, एक नगर म एलपीजी सिलेंडर सहित अन्य मी सामान बरामद किया गया है।