बॉडी बिल्डर की हत्या का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, मृतक को लगाया था जहरीला इंजेक्शन जहरीली और स्ट्राइड्स वाली दवा अत्यधिक मात्रा में लेने के कारण हुई थी मौत
जिम संचालक को बॉडी बिल्डिंग में पदक दिलाने का झांसा देकर जहरीली दवाई देने के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी निलेश परमार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। जिम संचालक संदीप सिंह ठाकुर की जहरीली और स्ट्राइड्स वाली दवा अत्यधिक मात्रा में लेने के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में आजाद चौक थाने में आरोपी नीलेश परमार और सुमित राय चौधरी पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सुमित की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं आरोपी निलेश परमार फरार चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक थाना क्षेत्र में रहने वाले संदीप सिंह ठाकुर नाम के युवक को बॉडी बिल्डिंग का शौक था। जिम में उसकी मुलाकात निलेश परमार और सुमित राय चौधरी से हुई थी। वहां दोनों ने उसे बॉडी बिल्डर का चैम्पियन बनाने के नाम पर जहरीली दवाई व नशे का इंजेक्शन दिया था, जिसके बाद संदीप को अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता मोहन सिंह ठाकुर ने थाना आजाद चौक में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित सुमित राय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन निलेश परमार इस घटना के बाद से फरार था।
थाना आजाद चौक की टीम आरोपी निलेश परमार की लगातार पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर रही थी। टीम को आज आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.