कोरोना का जबरदस्त ब्लास्ट टूटा रिकॉर्ड , आज मिले प्रदेश में ७०१ मरीज ,राजधानी समेत दुसरे जिलो में भी हुआ कोरोना विस्फोट इसके साथ ही ८ लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। प्रदेश में आज 701 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 249 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 8 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।आज मिले कोरोना में रायपुर जिले से २०५,दुर्ग से ९२,रायगढ़ से ६३,बस्तर राजनंदगांव से 48 48 ,बिलासपुर से ४४,बालोद से ३४ कोरबा से २१,नारायणपुर से 20,जशपुर से 19 ,कांकेर से १८,सुकमा से १६ ,जांजगीर-चांपा से १५,बीजापुर से १२,सरगुजा से ११,सूरजपुर से ९,कोरिया दंतेवाडा गरियाबंद से 4-4 ,कबीरधाम से 3,बेमेतरा बलौदाबाजार महासमुंद बलरामपुर कोंदागाओं २ २ ,मुंगेली से १ शामिल है .
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.