शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सत्र २०२० -२१ के विभिन्न विषयों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के चयनित छात्राओं की सूची जारी



शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेअपने विभिन्न निकायों के पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में चयनित हुयी छात्राओं की पहली लिस्ट अपनी वेबसाइट में जारी कर दी है. जारी की गयी लिस्ट में बी ऐ प्रथम वर्ष ,बी कॉम प्रथम वर्ष ,बी एस सी प्रथम वर्ष के बायो ,बायोटेक ,जीओ,मैथ्स ग्रुप ,फ़ूड साइंस और होम साइंस ग्रुप की सूची शामिल है.इस लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की प्रवेश फीस देने की अन्तिम तिथि २४ अगस्त है .सूची में शामिल विद्यार्थिओं को चयन प्रवेश समिति के में सामने कालेज के ऑनलाइन आवेदन की कालेज प्रतिलिपि की हार्ड कॉपी के साथ स्थानांतरण प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र,१० वी और १२वी की अंक सूची ,आधार कार्ड कलर फोटो ग्राफ्स 3 कॉपी ,जाति प्रमाण पत्र (केवल ST/SC/OBC),माइग्रेशन प्रमाण पत्र (छग के बाहर के राज्यों के विद्यार्थी हेतु ) समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ जमा करने को कहा है अपना नाम देखने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें


B.A.-I - First List 18 Aug 2020

B.Com.-I - Fist List 18 Aug 2020

B.Sc.-I - (Bio, Biotech, Geo.) First List 18 Aug 2020

B.Sc.-I - (Food Sc. & Home Sc.) First List 18 Aug 2020

B.Sc.-I - (Maths & CS) First List 18 Aug 2020




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********