स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 652 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि,राजधानी में भी टूटा रिकॉर्ड,आज 3 की मौत



प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है आज 3 मौतों के साथ 652 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुयी है ,जिसमे सबसे ज्यादा राजधानी अकेले से २९१ मरीज मिले है .आज जिन जिलों में नए पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें दुर्ग से 77, बिलासपुर से 49, रायगढ़ से 41, सुकमा से 27, बलौदाबाजार से 25, कोरिया से 24, राजनांदगांव गरियाबंद से 18.18, नारायणपुर से 12, कोंडागांव बीजापुर से 09.09, बस्तर दंतेवाड़ा कांकेर से 07.07, जशपुर से 05.05, महासमुंद जांजगीर चांपा व मुंगेली से 04.04, बालोद धमतरी सरगुजा व बलरामपुर से 02.02 व कबीरधाम से 01 मरीजों की पहचान हुई है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********