कोरोना में मचाया हाहाकार ,आज प्रदेश में मिले ९१६ नए कोरोना पॉजिटिव ,राजधानी में आंकड़ा अभी भी 300 पार ,आज हुयी 3 की मौत



छत्तीसगढ़ में कोरोना हर दिन नये रिकॉर्ड बना रहा है। आज प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक ही दिन में 916 नये मरीज मिले हैं। हालांकि ये रात 8.30 बजे तक के आंकड़े हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के आखिरी स्वास्थ्य बुलेटिन में ये आंकडे उससे भी कहीं ज्यादा हो सकते हैं।रायपुर में आज 330 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग ने भी कोरोना के रिकार्ड तोड़ दिये हैं, दुर्ग में 183 नये मरीज मिले हैं। वहीं दंतेवाड़ा में 38, सुकमा में 37, सरगुजा में 34, रायगढ़ में 32, जांजगीर में 30, कोरिया में 27, नारायणपुर में 20, कांकेर में 20, कोरबा में 19, जशपुर में 19, सूरजपुर में 17, राजनांदगांव में 16, बिलासपुर में 15, कोंडागांव में 14, बलौदाबाजार में 9, गरियाबंद में 8, मुगेली में 8, बीजापुर में 8, धमतरी में 6, महासमुंद में 6, बस्तर में 6, कबीरधाम में 5, बेमेतरा में 4, बलरामपुर में 4 और बालोद में 1 मरीज मिले हैं।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********