सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती फिर मुलाकात फिर शादी का वादा,अब जब युवक शादी से इंकार करने लगा तो युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया
सोशल मीडिया में ऐसी खबरे बार बार गूंजती रहती है फिर भी अभी तक लोगों में अवेयरनेस नहीं आ पाई है .सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती फिर मुलाकात फिर शादी का वादा करके किसी होटल में मिलना फिर शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करना इन कहानियों से पूरा मीडिया भरा हुआ है ऐसी ही घटना एक बार फिर रायपुर शहर में हुयी है युवक ने युवती के साथ दोस्ती होने के बाद फोन पर बात शुरू हो गई. फिर एक दिन होटल में मिलने के लिए बुलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. अब जब युवक शादी से इंकार करने लगा तो युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
मामला राजधानी के गंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में आरोपी पंकज साहू से पीड़िता की पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी. इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी. 10 फरवरी 2019 को पहली बार आरोपी ने पीड़िता को गंज इलाके के होटल में मिलने बुलाया. इस दौरान उसने पीड़िता के साथ शादी करने की बात कहकर शारिरिक संबंध बनाया. आखिरी बार दोनों की मुलाकात 1 फरवरी 2020 में थी, तब भी आरोपी पंकज ने उसके साथ संबंध बनाया, लेकिन इसके बाद वह पीड़िता से शादी करने से इनकार करने लगा.
युवक के इंकार से परेशान 23 वर्षीय पीड़ित युवती ने गंज थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पंकज साहू के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया. बताया गया कि आरोपी पंकज मूलतः सतना का रहने वाला है, वहीं पीड़िता बेमेतरा जिले की रहने वाली है, जिसे आरोपी ने गुजरात में काम करना बताया था.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.