जारी है कोरोना कहर ,आज प्रदेश में पहले जारी बुलेटिन में मिले ७६८ नए मरीज ,राजधानी और दुर्ग में जारी है कहर ,आज 8 मौते हुयी है



स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। आज 768 मामलों की पुष्टि हुई है।वहीं, आज 266 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 8 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।768 मरीजों में रायपुर जिले से 253,दुर्ग से 88,राजनांदगांव से 67, सुकमा से 53,कांकेर से 49, जांजगीर-चांपा से 37, रायगढ़ से 33, बस्तर से 26, कोरिया से 25,बिलासपुर से 23, धमतरी से 19,गरियाबंद से 14,कोंडागांव से 11, बलौदाबाजार से 9,महासमुंद व कोरबा से 8-8,बालोद व दंतेवाड़ा से 7-7, जशपुर व बीजापुर से 6-6, कबीरधाम से 5, नारायणपुर से 4,बेमेतरा से 3, सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर से 2-2, मुंगेली से 1 मरीज की पहचान हुई है। बताया गया है कि, गुरुवार देर रात 54 और मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें रायपुर से 53 व कांकेर से 1 मरीज शामिल था। प्रदेश में अब तक 19459 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 12005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 180 मौत दर्ज की गई है। एक्टिव केस की संख्या 7274 पहुंच चुकी है।







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



.

********Advertisement********