कोरोना से सबंधित एक बड़ी खबर आयी है सामने .छत्तीसगढ़ में डॉक्टर की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में पदस्थ डॉ. रमेश ठाकुर की कोरोना से मौत हो गई है।कोविड कंट्रोल एवं हेल्प डेस्क के डॉ. सुभाष पाण्डेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कोरोना संक्रमित हुए रमेश ठाकुर की मौत शनिवार को एम्स में हुई है, वह 45 वर्ष के थे।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉ. रमेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुःख व्यक्त किया और कहा कि डॉ. रमेश ठाकुर ने कोरोना की जंग लड़ते हुए शहीद हुए। उन्होंने कहा यही वास्तविकता है कि हमारे स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग में योद्धा नागरिकों की सेवा में लगे हुए है।
आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 22, 2020
उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुँचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें। pic.twitter.com/mu705S2taM
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.