वर्तमान कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन



वर्तमान कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति श्री पी.आर. रामचन्द्र मेनन मुख्य न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मंे द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत/व्ही.सी. लोक अदालत का आयोजन 12 सितम्बर 2020 को पूरे छत्तीसगढ़ में किया जावेगा।

उल्लेखनीय है कि देश का पहला ई-लोक अदालत छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 12 सितम्बर 2020 के ई-लोक अदालत के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था हेतु निर्देश समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को दिये जा चुके हैं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी भी प्रारंभ की जा चुकी है। व्ही.सी. से लोक अदालत के आयोजन हेतु पूर्व अनुसार उच्च न्यायालय के कम्प्यूटराईजेशन कमेटी का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही इसके संबंध में आवश्यक सूचना एवं निर्देश राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के वेबसाईट पर भी प्रदशर््िात किये जा रहे हैं। पक्षकार अपने मोबाईल के माध्यम से भी जिस स्थान पर हैं, वहीं से वे लिंक से जुड़कर ई-लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट ूूूण्बहेसेंण्हवअण्पद पर देेखी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********