रायपुर शहर के इस कद्दावर राजनितिक शख्सियत पार्षद भाजपा नेता की कोरोना की मौत की फेक न्यूज़ से मचा हडकंप
आज शाम को अचानक कुछ न्यूज़ पोर्टल में भाजपा नेता की कोरोना की मौत की न्यूज़ चलने लगी ,कॉपी पेस्ट के के दौर में उस न्यूज़ की तुरंत कॉपी हो कर दुसरे कई पोर्टल्स पर भी न्यूज़ पॉप अप हो गयी कि रायपुर के भाजपा के पार्षद नेता मृत्युंजय दुबे की कोरोना से मौत हो गयी है .इस खबर से चारों तरफ हडकम्प मच गया .कुछ पार्षद के करीबी भी जो सुबह उनसे मिले थे वो भी चकित रह गए की अचानक ऐसा क्या हुआ .सब एक दुसरे को फ़ोन लगा के न्यूज़ कन्फर्म करते रहे ,सभी व्हात्सेप्प ग्रुप में खबर आग की तरह फैली और हडकंप मच गया.यह खबर पूरी तरह निराधार और गलत है मृत्युंजय दुबे पुर्णतः स्वस्थ है.हालाँकि बाद में न्यूज़ पोर्टल्स ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खेद व्यक्त करते इस खबर का खंडन किया है.जो की एक मिस इनफार्मेशन थी .
३६नाकआउट ने भी मृत्युंजय दुबे से बात की वह पूरी तरह स्वस्थ और सकुशल है .३६नाकआउट उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.