छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्रपाल सिंघल ने बाल संप्रेक्षण गृह तथा राज्य मानसिक रोगी चिकित्सालय का किया निरीक्षण



छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्रपाल सिंघल ने दिनांक 21-08-2020 को ज़िला बिलासपुर में बाल संप्रेक्षण गृह तथा राज्य मानसिक रोगी चिकित्सालय, सेंदरी का निरीक्षण किया। बाल संप्रेक्षण गृह में वर्तमान में किशोर बच्चों की संख्या 28 है, जिनमें 4 नए बच्चे हैं, प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कोरोना काल के कारण इन बच्चों को प्रवेश के पश्चात आईसोलेशन वार्ड में रखा जाता है, नियत अवधि के उपरांत इन्हें सामान्य कक्ष में स्थानांतरित कर दिया जाता है। बच्चों से चर्चा की गई, उनके द्वारा कोई समस्या नही होना बताया गया, भोजन का स्तर भी समान पोषक मात्रा का पाया गया। राज्य मानसिक रोगी चिकित्सालय, सेंदरी के निरीक्षण में पाया गया कि इस केंद्र में 49 पुरुष और 75 महिलाओं का उपचार किया जा रहा है, 4 महिला और 4 पुरुष रोगियों को पृथक से आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जिनकी कोरोना जाँच हेतु सेम्पल प्रेषित किया जा चुका है। कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा चिकित्सालय में साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********