कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत, एक सप्ताह पूर्व साइकिल चलाते वक्त हुई थीं हादसे का शिकार



शहर में कांग्रेस नेता सुनील कुकरेजा की पत्नी कशिश कुकरेजा की मौत हो गई। करीब एक हफ्ते पहले कशिश सड़क हादसे का शिकार हुई थीं। बुधवार को उनकी मौत की खबर आई। हादसे के बाद से ही उनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में जारी थी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसा तेलीबांधा थाना इलाके के वीआईपी रोड पर हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कशिश इस सड़क पर साइकिल चलाने निकलीं थीं। अक्सर को साइकिल राइड के लिए आती थीं। तभी शाम के वक्त तेज रफ्तार कार ने पीछे उन्हें टक्कर मारी दी। घटना स्थल पर ही कशिश बुरी तरह से घायल हो गईं थीं। कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस हादसे के बाद लोगों से अपील की थी कि आउटर में साइकिल लेकर ना निकलें। लॉकडाउन के बाद से ही शहर में साइकिलिंग का क्रेज बढ़ा। खुद को फिट रखने की चाहत से लोग साइकिलिंग करते नजर आ ही जाते हैं। कुछ महिलाएं मोबाइल और पर्स लूटे जाने की घटना का शिकार भी हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********