डोंगरगढ़ ब्लॉक के रामाटोला संकुल में ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन कक्षा का भी संचालन,रामाटोला संकुल में पढ़ई तुंहर पारा के अंतर्गत कक्षाएं संचालित



स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पढ़ई तंूहर द्वार कार्यक्रम का संचालन सीजी स्कूल डॉट इन वेबपोर्टल के माध्यम से प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। राजनांदगांव जिला अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के रामाटोला संकुल में संकुल समन्वयक श्री विष्णु कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में रामाटोला के शालाओं में ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन कक्षा का संचालन निरंतर किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामाटोला में इस योजना के बेहतर संचालन में शिक्षक श्री श्रवण कुमार यदु की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिनके प्रयास से उन्होंने स्वयं अपनी शाला के शिक्षकों को प्रेरित कर एवं पालकों से घर-घर संपर्क कर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया। वे स्वयं 100 से अधिक कक्षाएं लेकर जिले में प्रथम स्थान पर हैं। उनकी कक्षा में अधिकतम विद्यार्थियों की संख्या 42 रही है।

इसी प्रकार शाला के एक अन्य शिक्षक श्री पूनम कुमार लोधी द्वारा गांव-गांव घूम कर पालकों से संपर्क कर 130 मोबाइल में वेबैक्स ऐप डाउनलोड कर उसे अपडेट किया गया है, जिससे पालकों एवं छात्रों में ऑनलाइन कक्षाओं के प्रति रूचि बढ़ी है । इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल रामाटोला के व्याख्याता श्री शिव कुमार वर्मा भी अब तक 100 से अधिक कक्षाएं ले चुके हैं एवं जिले में द्वितीय स्थान पर है। रामाटोला शाला के अन्य स्टॉफ द्वारा भी प्रतिदिन कक्षाएं कक्षावार एवं विषयवार लिया जा रहा है। रामाटोला संकुल क्षेत्र में ऑफ लाइन कक्षाओं के अंतर्गत प्राथमिक शाला भेलवाटोला, प्राथमिक शाला हीरापुर, प्राथमिक शाला खुबाटोला, माध्यमिक शाला खूबाटोला एवं अन्य शालाओं के शिक्षकों द्वारा पढ़ई तुहर पारा के अंतर्गत स्थानीय समुदाय से सहयोग प्राप्त कर बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



इसी प्रकार शाला में बच्चों को ऑनलाइन क्लास लेने के पश्चात व्हाट्सएप के माध्यम से होमवर्क दिया जाता है एवं उसकी जांच की जाती है। ऑनलाइन कक्षा के अंतर्गत रामाटोला संकुल में प्रतिदिन कम से कम 25 से 30 तक कक्षा का आयोजन किया जाता है, जो विगत 3 माह से लगातार संचालित किया जा रहा है। इस प्रकार वर्तमान में जिले की ऑनलाइन कक्षाओं की सूची में रामाटोला संकुल जिले की ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में सबसे ऊपर की पंक्ति में पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि रामाटोला में शिक्षकों द्वारा अध्यापन के अंतर्गत वीडियो प्रोजेक्टर एवं सहायक सामग्री का उपयोग करते हुए अध्यापन कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में संकुल समन्वयक द्वारा प्रति सप्ताह वेबैक्स ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित कर समीक्षा भी की जाती है। बैठक मंे शिक्षकों को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं । इस प्रकार रामाटोला संकुल अंतर्गत आपसी सामंजस्य और सहयोग से शिक्षक शासन के उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रयास कर रहे हैं, जिसका लाभ यहां के विद्यार्थियों को मिल रहा है।

********Advertisement********