प्रभारी तहसीलदार को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,जमीन का नामांतरण के नाम से तीन लाख रुपयों की मांग कर रहा था



सरगुजा संभाग में एसीबी द्वारा लगातार भ्रष्टाचार निरोधी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज सरगुजा एसीबी की टीम ने जशपुर में प्रभारी तहसीलदार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपित प्रभारी तहसीलदार एक व्यक्ति से जमीन का नामांतरण के नाम से तीन लाख रुपयों की मांग कर रहा था।पुलिस उप महानिरीक्षक आरिफ शेख के मार्गदर्शन में और पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के दिशा निर्देश पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार रोधी कार्यवाही के अंतर्गत आज जशपुर में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित प्रभारी तहसीलदार जमीन के नामांतरण के एवज में एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। उस व्यक्ति ने एसीबी में इसकी शिकायत की। इसके बाद आज कार्रवाई करते हुए सरगुजा संभाग की एसीबी टीम ने आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

मिली जानकारी के अनुसार आवेदक के द्वारा 10 डिसमील भूमि कय किया गया था। जिसका पंजीयन उसके नाम पर हो गया है, लेकिन नामान्तरण कराने व ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर जशपुर में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी ने आवेदक से 4 लाख रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद किस्तों में 3 लाख रुपये देने की दोनों के बीच सहमती हुई। इसके बाद आवेदक ने एसीबी में इसकी जानकारी दी।एसीबी अंबिकापुर की टीम ने आवेदक की शिकायत का सत्यापन किया और शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्यवाही करते हुए आज आरोपी को प्रथम किस्त राशि 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ तहसील कार्यालय जशपुर में पकड़ लिया। आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।

********Advertisement********